Rekha khichi

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -23-Jun-2022

आज अपनी कहानी लिखती हूं

अपनी जुबानी लिखती हूं
पता नहीं क्या मेरी पहचान है
नाम तो रेखा है पर क्या यही प्रमाण है?
नही हूं किसी की बेटी मैं
क्योंकि मेरे जीवन में मां पापा का साथ नहीं है
लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई जज़्बात नहीं है
बहन , पत्नी, बहु और मां बस अब यही मेरी कहानी है
चाहे निभाऊं खुशी खुशी या आए आंखो में पानी
लेकिन अब इन सबसे परे अब खुद को भी शामिल करूंगी
चाहे लाख तूफान आए जीवन में अब नहीं डरूंगी
रेखा के नाम की अच्छी बातें लिखी जाएगी
अब किसी और को नही बस खुद को समझाएगी
चलो छोड़ो लोगों को उनकी क्या बातें करना
उनका तो काम है पीछे खींचना लेकिन हमें तो है आगे बढ़ना।
#प्रतियोगिता 

   25
7 Comments

Radhika

09-Mar-2023 12:50 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

06-Mar-2023 08:57 AM

Nice

Reply

Punam verma

24-Jun-2022 11:22 AM

Nice

Reply